Sunday, December 9, 2018

Free WiFi Is Not As Safe As You Think! - In Hindi

फ्री Wi-fi इस्तेमाल करें, लेकिन संभलकर

स्मार्टफोन हो, टैबलेट या फिर लैपटॉप. Internet की सुविधा के बिना इन तीनों की उपयोगिता बेमानी लगती है. यही कारण है कि मोबाइल प्लान से लेकर डेटा कार्ड के जरिए लोग 24 घंटे इंटरनेट से जुड़े रहना चाहते हैं. इसी कड़ी में एक नाम WiFi कनेक्शन का भी है. लेकिन मुफ्त कनेक्शन के चक्कर में कई बार यूजर्स हैंकिंग के भी शि‍कार हो जाते हैं.

अगर आप भी राह चलते, उठते-बैठते फ्री Wi-fi कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं तो जरा सतर्क हो जाइए. यह न सिर्फ आपका डेटा चुरा सकता है बल्कि हमेशा के लिए आपके फोन, टैबलेट और लैपटॉप को नुकसान भी पहुंचा सकता है. लेकिन इससे बचना इतना भी मुश्कि‍ल नहीं है. कुछ ऐसे उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर हैकर से बचा जा सकता है.

 

जांच लें कौन सा नेटवर्क है सही

 

आम तौर पर Public Place पर कई सारे फ्री Wi-fi कनेक्शन दिख सकते हैं. लेकिन बिना जानकारी के किसी के भी साथ जुड़ना हानिकारक हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप जहां हैं, वहां किसी अधि‍कारी या कर्मचारी से Official Network का नाम पूछ लीजिए. यानी अगर किसी मॉल में हैं तो वहां किसी दुकानदार से मॉल के आधि‍कारिक Wi-fi Host का नाम पूछ लें और फिर कनेक्ट करें. अक्सर एक-जैसे नाम या पॉपुलर नाम से कनेक्शन का नाम बनाया जाता है और एक बार कनेक्ट होने के बाद यह मुसीबत पैदा कर सकता है.

शेयरिंग को ऑफ कर दें

पब्लि‍क Wi-fi कनेक्शन के इस्तेमाल के दौरान Wi-Fi शेयरिंग को ऑफ कर दें. अगर आप Windows का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे Control Panel में Network And Sharing Center के अंदर, Advance Sharing Settings में जाकर Public Heading के नीचे शेयरिंग को ऑफ किया जा सकता है. दूसरी ओर, अगर आप MAC इस्तेमाल कर रहे हैं तो सिस्टम प्रिफ्रेंस में जाकर शेयरिंग आइकन पर जाइए और चेकबॉक्स को अनमार्क कर दीजिए.

 
एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो Wi-fi कनेक्शन सेटिंग में जाकर शेयरिंग को ऑफ किया जा सकता है.

VPN का इस्तेमाल करें

वीपीएन यानी Virtual Private Network का इस्तेमाल भी आपके Wi-fi कनेक्शन को Secure बनाने में मदद करता है. असल में यह टूल Server और आपके Device के बीच के ट्रैफिक को Code में बदल देता है, जिससे Hackers या Virus भेजने वाले को आपके Device पर काबू पाने में परेशानी होती है. अगर आपके Device में Free VPN की सुविधा है तो बेहतर, वर्ना Internet पर कई Free VPN Service Provider भी हैं.

HTTPS की जांच करें, तभी आगे बढ़ें

 

यकीनन यह सबसे पुरान तरीका है, लेकिन यह कारगर भी है. अगर आप अपने Device में Chrom, Opera या Firefox Browser का इस्तेमाल करते हैं तो आप पाएंगे कि कोई साइट खुलने पर यह Web Address के पहले HTTPS दिखाता है. यानी ब्राउजर के मुताबिक यह एक सेफ साइट है. यानी HTTPS देखकर आगे बढ़ना भी बेहतर हो सकता है.


अपडेट करें लेकिन ध्यान से

सुरक्षित Wi-fi कनेक्शन के लिए जरूरी है कि आप अपने Operating System और Apps को Update रखें. लेकिन यह भी ध्यान रखें कि फोन, टैबलेट या लैपटॉप को हमेशा ऐसे कनेक्शन पर ही Update करें, जिसके बारे में आपको पता हो कि वह सुरक्षि‍त है.
कई बार ऐसा देखा गया है कि पब्लि‍क Wi-fi के इस्तेमाल के दौरान एक बार Connect होने के बाद लगातार OS Update, Patch या App अपडेट के ऑप्शन आने लगते हैं. ऐसे किसी भी ऑप्शन पर तब तक क्लि‍क न करें, जब तक कि आप यह तय न कर लें कि कनेक्शन सुरक्षि‍त है. असल में कई बार क्लि‍क करने के बाद Hacking या Virus का आक्रमण भी हो सकता है.

एक जैसा पासवर्ड न रखें

कई बार देखा जाता है कि लोग Social Networking से लेकर Mail ID और तमाम Account का एक ही Password रखते हैं. यह गलत है. अलग-अलग Password का इस्तेमाल करें. अक्सर लोग WiFi कनेक्शन के दौरान Account बनाने के लिए भी अपने उसी खास Password का इस्तेमाल कर बैठते हैं, जिससे Hackers के लिए काम आसान हो जाता है.

नेटवर्क छोड़ने से पहले चेक कर लें

एक बार Wi-fi कनेक्शन से जुड़ने और फिर काम खत्म होने के बाद कनेक्शन बंद करने से पहले अपने उन सभी Account और App को बंद कर दें, LogOff कर दें, जिसका इस्तेमाल आपने हाल ही किया है. साथ ही Connection Setting में जाकर Connect Automatically When Available के ऑप्शन को भी Uncheck कर लें.
अगर आप Android Device इस्तेमाल करते हैं तो Wi-fi नेटवर्क लिस्ट में जाकर, नेटवर्क के नाम पर कुछ सेकेंड के लिए Press करें और Forget Network पर क्लि‍क करें.
IOS का इस्तेमाल करते हैं तो Settings में जाकर, Wi-fi नेटवर्क को Select करें और Forget This Network पर Click करें.

To wind up, if you want to read some blogs, binge watch a web-series or search for images of the place you are planning to visit next, use public Wi-Fi. But avoid using it for online banking, email access or for any other sensitive data information.

No comments:

Post a Comment

Free WiFi Is Not As Safe As You Think! - In Hindi

फ्री Wi-fi इस्तेमाल करें, लेकिन संभलकर स्मार्टफोन हो, टैबलेट या फिर लैपटॉप. Internet की सुविधा के बिना इन तीनों की उपयोगिता बेमानी लग...